इंदौर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है

इंदौर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है प्रशासन के कठोर निर्णय को इंदौरी यो का सब्ज़ी,फल ,दूध,गुटका,प्रेम लील रहा है कुछ लोग है जो प्रशासन के कड़े निर्णय को लचीला बनाने में लगे रहते है आप ही सोचे क्या ऐसे लोग आप की जान से खिलवाड़ नही कर रहे है ।मैं इसे जनसेवा के लिए आवाज़ नही मानता।जो लोग तुच्छ सुविधाओ के लिए ऐसा कर रहे है ,गलत कर रहे है ये खिलवाड़ है ,लोगो के प्राणों के साथ।सुख सुविधा सम्पन्न लोग भी कोरोना का शिकार हो रहे है सावधान होना बहुत जरूरी हो गया है । समूचा विश्व कठोर कदम उठा रहा है ऐसे में हमारे यहाँ लोग मौज मस्ती की मानसिकता में है गंभीर होने की आवश्यकता है।ये मजाक नही है शासन प्रशासन के लोग डॉक्टर. मेडिकल.स्टाफ.पुलिस.सफाई पत्रकार.बिजली.कर्मी रात दिन अपने परिवार को छोड़ जनता की सेवा में लगे है और आप को मसखरी सूझ रही है 


ये याद रखो ये मसखरी आप के लिए जानलेवा हो सकती है कुछ तो गंभीरता का परिचय दीजिए मित्रो घर मे रहने को मिला है उसका लाभ ले ,ईश्वर न करे आप हमेशा के लिए घर से बाहर न हो जाये ।