साईकल पर सवार होकर निरीक्षण के लिए निकले अधिकारी
✒गोटेगांव-आज दिन मंगलवार को गोटेगांव दंडाधिकारी एसडीएम जीसी डेहरिया एवं गोटेगांव पुलिस एसडीओपी पी एस बालरे के साथ नगर पालिका परिषद के आला अधिकारियों द्वारा गोटेगांव नगर के प्रमुख गलियों पर साइकल से निरीक्षण करते हुए भ्रमण किया एवं लॉक डाउन के नियमों को पालन करने लोगों को प्रेरित किया एवं निर्देशन दिए